सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध हुक्का से नशा,सामग्री बरामद
0 बड़ी मात्रा में अलग-अलग फ्लेवर के नशे की सामग्री, हुक्का पाइप, हुक्का सेट आदि बरामद
बिलासपुर। ACCU बिलासपुर, थाना तारबाहर व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में महेश हर्जपाल एवम् प्रदीप वाधवानी के कब्जे से बड़ी मात्रा में अलग-अलग फ्लेवर के नशे की सामग्री, हुक्का पाइप, हुक्का सेट आदि बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को सूचना मिली थी कि सिंधी कॉलोनी हरदास गेट के पास यश ऑल इन वन पान दुकान का संचालक महेश हर्जपाल अपने पान दुकान में अवैध रूप से हुक्का पिलाने का सामग्री बेच रहा है।
एसपी के निर्देश उपरांत सूचना की तस्दीकी पर थाना सिविल लाइन एवं एसीसीयू बिलासपुर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर हुक्का के अलग-अलग फ्लेवर, हुक्का पाइप, हुक्का सेट कीमती करीब ₹10000 जप्त कर धारा 6 एवम् 24 कोटपा एक्ट के अधीन कार्यवाही की गई है ।
इसी प्रकार तारबाहर स्टायल बेल्ट शो रूम के संचालक प्रदीप कुमार वाधवानी के द्वारा अवैध रूप से हुक्का सामग्री बिक्री करने की सूचना पर अलग-अलग फ्लेवरयुक्त हुक्का, पाइप, हुक्का सेट कीमती करीब ₹ 55000 जप्त कर धारा 6 एवं 24 कोटपा एक्ट के अधीन कार्यवाही की गई है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।