BilaspurCHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBASaktiSurajpurSurguja

12 अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई,मची हड़कम्प

कोरबा। क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर कटघोरा एसडीएम रिचा सिंह के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नराइबोध और रलिया में पहुंचकर कार्रवाई की गई।

खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंची एसडीएम के द्वारा कुल 12 भट्ठों के संचालन को अवैध पाया है। एसडीएम ने इन ईंटभट्ठा के संचालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण खनिज विभाग को सौंप दिया गया है।
0 चोरी के कोयले से जलती है आग

बता दें कि ईंट भट्ठों में ईंट का निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर आसपास के क्षेत्र से मिट्टी खोदकर जमीन को खराब करने के साथ-साथ जल संसाधनों का भी मनमाना उपयोग किया जा रहा है। भट्ठा जलाने,ईंट पकाने के लिए चोरी के कोयला की बड़े पैमाने पर खरीदारी भी इनके द्वारा की जाती है। ज्ञात हो कि हाल ही में एसईसीएल की दीपका परियोजना की बंद खदान के ओवरबर्डन में कोयला चोरी करने के लिए गए पांच युवकों में से चार युवकों की मलबे में दब जाने से मौत हो गई। इस घटना की प्रमुख और बड़ी वजह अवैध रूप से कोयला प्राप्त करने के लिए खदान क्षेत्र से चोरी करना रहा है। चोरी किये गए/अवैध खनन से प्राप्त कोयला भंडारित कर होटल,ढाबों, ईंट भट्ठों में खपाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button