BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja
24 जनपद CEO के तबादले,पाली और करतला CEO बलरामपुर जाएंगे
रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय, के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एक जिले में 3 वर्ष से अधिक समय से जमे 24 जनपद अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें कोरबा जिले में पदस्थ पाली जनपद पंचायत के सीईओ भूपेंद्र कुमार सोनवानी तथा करतला जनपद पंचायत सीईओ एमएस नागेश का तबादला बलरामपुर जिला कर दिया गया है। इनके स्थान पर पाली में प्रेम सिंह मरकाम और करतला में संजय कुमार राय नए सीईओ पदस्थ किए गए हैं। इनके अलावा राज्य के 22 अन्य जनपदों के सीईओ भी प्रभावित हुए हैं जिनकी पदस्थापना बदली गई है।