7 से 10 नवंबर तक होम वोटिंग कराने घर पहुंचेगा मतदान दल
0 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पहली बार सुविधा
कोरबा। विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, कोविड-19, अनिवार्य सेवा श्रेणी के अंतर्गत प्रारूप-12 घ में आवेदन करने वाले अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को मतदान कराने हेतु गठित दल के पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दो पालियों में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, मास्टर टे्रनर्स बीएस राव सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में होम वोटिंग के लिए गठित दल के अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्न प्रपत्रों को भरने एवं उपयोगिता की बारे में बताते हुए होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्री नाग ने सभी मतदान दल के अधिकारियों को मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 7 नवम्बर से होम वोटिंग का प्रथम चरण प्रारंभ होगी। प्रात: 9 से 5 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा। अशिक्षित व असमर्थ मतदाताओं के मतदान हेतु उनके परिवार के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण मतदान हेतु रवानगी से पूर्व सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी कक्ष से प्रदान किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा पाली-तानाखार के लिए 7 व 9 नवम्बर एवं कटघोरा के लिए 7 व 10 नवम्बर, कोरबा विधानसभा हेतु 7 व 9 नवंबर एवं विधानसभा रामपुर हेतु 9 व 10 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का अगली तिथि को मतदान कराया जाएगा।