CHHATTISGARHKORBANATIONAL
BREAK:निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए कलेक्टर व SP, कोरबा में जितेंद्र शुक्ला SP पदस्थ
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पिछले दिनों दो जिलों के कलेक्टर तीन जिलों के एसपी और दो एडिशनल एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के बाद नाम का पैनल मंगाया गया था। शासन द्वारा भेजे गए पैनल के बाद निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलों में कलेक्टर व एसपी की नियुक्तियां कर दी है। इनमें बिलासपुर जिले के लिए अवनीश शरण एवं रायगढ़ के लिए कार्तिकेय गोयल को कलेक्टर नियुक्त किया है। कोरबा जिले के लिए एसपी जितेंद्र शुक्ला(IPS) पदस्थ किए गए हैं।