BREAK:प्राण प्रतिष्ठा के दिन अवकाश,बन्द रहेंगे स्कूल-कॉलेज
रायपुर। आयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूल कालेजों में छुट्टी की घोषणा की है।
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में छुट्टी रहेगी। इससे पहले बृजमोहन ने छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा था।
अब मंत्री द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले दफ्तर, सरकारी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। कई सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने इस दिन अवकाश दिए जाने की मांग की है।
हालांकि सरकार की ओर से पूरे प्रदेश को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल की ओर से की गई छुट्टी की घोषणा सिर्फ उनके विभाग पर लागू होगी।