BREAK:स्कूल परिसर में सिलेण्डर और बैलून ब्लास्ट,33 विद्यार्थी झुलसे
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ शहर के विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैस भरने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद बैलून में भी विस्फोट हो गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद 33 से अधिक विद्यार्थी चपेट में आकर झुलस गये हैं। सभी बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी को सामान्य चोटें आई हैं और हालत स्थिर है।
जानकारी के मुताबिक हिंदू युवा एकता मंच के द्वारा स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजन की तैयारी की जा रही थी। इसी के तहत स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैस भरवाया जा रहा था कि अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान आसपास स्कूली बच्चे मौजूद थे।
0 कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे,जांच के निर्देश
घटना की जानकारी होते ही कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना की जानकारी लेने के साथ घायल बच्चों का हाल जाना। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति ठीक है। घटना कैसे हुई, स्कूल परिसर में एयर बैलून में गैस भरने का काम क्यों किया जा रहा था, इन सब बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया है।