CG में बड़ा हादसा:बारूद फैक्ट्री में विस्फोट,12 की मौत, कई घायल
0 कलेक्टर बेमेतरा बारूद फैक्ट्री पहुंचे, घायलों को रायपुर रेफर किया गया
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीबन 8 बजे हुए विस्फोट में करीबन 8 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। इतनी बड़ी घटना के दो घंटे बाद भी कोई भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश नजर आया। खबर लिखे जाने तक कलेक्टर रणबीर शर्मा बारूद फैक्ट्री पहुंच चुके हैं।
स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड की फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज 5-6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट की वजह से प्लांट का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जहां काम करने वाले मजदूरों के शवों के चिथड़े दूर-दूर तक नजर आ रहे हैं, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी घटना के हताहतों की पुष्ट जानकारी तो दूर मलबा हटाने का काम तक शुरू नहीं हो सका था। इस बीच 6 घायल मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन मलवा हटाए जाने के बाद यह संख्या और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।