कोरबा। पाली तानाखार विधानसभा एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदयाल उइके के पिता कुंजल सिंह उइके का आज दिनाँक 2 दिसम्बर ( मंगलवार )को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया। वे लगभग 93 वर्ष के थे | उनके निधन की खबर से परिजनों सहित शुभचिंतकों,ग्राम वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार कल 3/12/2025 ( बुधवार) को प्रातः 10:30 बजे गृह ग्राम बोकरामुड़ा – बस्तीबगरा ( गौरेला पेंड्रा) के पारिवारिक मुक्तिधाम में सम्पन्न होगा।



