कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा के आमापाली में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव डबरी (तालाब) में तैरता हुआ दिखाई दिया। मृतक की पहचान मनोज प्रजापति (24 वर्ष) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, मनोज रविवार से लापता था, जिसकी तलाश में परिजन और गोताखोरों की टीम जुटी हुई थी।
नगरसेना और जिला आपदा प्रबंधन (डीडीआरएफ) के गोताखोरों ने लगातार प्रयास कर युवक की तलाश की और सुबह उसका शव डबरी में मिला। घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक मनोज प्रजापति की शादी दो साल पहले हुई थी। गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।



