DMF से कोरबा में माइनिंग कालेज स्थापना की मांग
ऊर्जाधानी भूविस्थापित सन्गठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बतायी जरूरत
कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कोरबा कलेक्टर से कोरबा जिले में माइनिंग कालेज खोलने की मांग किया है ।
श्री कुलदीप ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि कोरबा जिला में एसईसीएल की संचालित कोरबा कोलफील्ड्स ( कोरबा ,गेवरा ,दीपका और कुसमुंडा क्षेत्र ) कोल इण्डिया की सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला क्षेत्र है | लगभग 60 सालों से कोरबा जिले से कोयला का रिकार्ड उत्पादन हो रहा है और एस ई सी एल की दो राज्यों में फैले कुल 13 क्षेत्रों में से कोरबा कोलफील्ड्स के 4 क्षेत्र में ही सर्वाधिक उत्पादन होता है | एसईसीएल में विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 167.01 मिलयन टन का उत्पादन हुआ है जिससे 33321.84 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्ति हुयी है जिससे सरकारी खजाने में 14,450 करोड़ रूपये का योगदान दिया गया है , जबकि सम्पूर्ण एस ई सी एल की कुल उत्पादन की तुलना में कोरबा कोलफील्ड्स का उत्पादन का योगदान 135.27 मिलियन टन का रहा है | कोरबा जिले के चारों क्षेत्रों में कुल 12 खदाने संचालित है और इन खदानों के लिए हजारों किसानो की भूमि अर्जित किया गया है किन्तु जमीन खोने वाले परिवारों को उनका वाजिब अधिकार , मुलभुत सुविधायें तक नसीब नहीं हो रहा है | कोरबा जिला में उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने की योजना पर अब तक सार्थक पहल नहीं होने से यहाँ के विद्यार्थियों को अन्य जिलों अथवा राज्यों में पलायन करना पड़ता है | यहाँ तक की इतनी बड़ी-बड़ी कोयला खदान होने के बावजूद माइनिंग कालेज तक नहीं है यही कारण है कोयला खदान में रोजगार के अवसर होने पर भी यहाँ के लोंगो को लाभ नहीं मिल पाता |
उन्होंने आगे कहा है जिला खनिज संस्थान न्यास निधि का गठन होने के बाद सही क्रियान्वयन भी नही हो रहा है उसमे माइनिंग कालेज की स्थापना की मांग आरम्भ से हो रही है | अतः कोरबा जिले में माइनिंग कालेज की स्थापना कर पढाई आरम्भ किया जाए और इस कालेज में जिले के भूविस्थापितों के बच्चो को विशेष आरक्षण और मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जाए | जिससे कोरबा जिले के बच्चो को भी सुविधा मिलने पर आसानी से माइनिंग क्षेत्र में जाने का अवसर प्राप्त हो |
क्षेत्रीय विधायक से विधान सभा सत्र में जिले के भूविस्थापितों की समस्या को प्रमुखता से रखने की अपील
ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति की ओर से कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल से कोरबा जिले के खदान और उससे प्रभावित ग्रामो की समस्याओं को प्रमुखता रखने की अपील की गई है । इस सबन्ध में सन्गठन के अध्यक्ष श्री सपूरन कुलदीप ने बताया है जिले के चारो कोयला खदान कटघोरा क्षेत्र में आते हैं और भुविस्थापित अपनी समस्याओं को लेकर लम्बे समय से आंदोलन करने पर मजबूर हैं और क्षेत्रीय विधायक श्री पटेल से हमें बड़ी उम्मीद है इसलिए उनसे विधान सभा सत्र में शामिल होने से पूर्व मुलाकात कर इस मुद्दे पर विशेष आग्रह किया गया है । उनसे दूरभाष पर सम्पर्क करके दीपका क्षेत्र में कॉलेज स्थापना करने का मुद्दा भी जोड़ने की अपील की गई है ।