सुकमा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता कांग्रेस सरकार के पूर्व आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा व पुत्र हरीश पर ED की जांच जारी है। पूर्व् मंत्री शराब घोटाला मामले में जांच के दायरे में हैं। इधर दूसरी तरफ कवासी व हरीश लखमा ED से बचने के लिए तांत्रिक- मांत्रिक कराने में लगे हैं।

बताया जा रहा है कि ग्राम रामाराम की माता चिटमिट्टीन मंदिर में महाराष्ट्र के कुछ तांत्रिकों व पंडितों को लाकर गांव वालों से बिना पूछे तंत्र-मंत्र आदि अनुष्ठान कराया जा रहा था।
इसका जब गांव वालों को पता चला तो बड़ी संख्या में मौके पर आकर तांत्रिक क्रिया करने वालों और पुजारियों को भगा दिया गया। इस घटनाक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।