कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम गिधौरी में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए परिवार के दूसरे मासूम की भी मौत हो गई है। कंवर परिवार के सभी सदस्यों ने सुबह रोटी और चाय का सेवन किया था। इसके बाद 7 लोगों की तबियत बिगड़ जाने पर जिला अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया। लगभग 4 वर्षीया अमृता कंवर, मासूम आनंद की मौत हो गई है। घटना से ग्राम गिधौरी में शोक मिश्रित सन्नाटा पसर गया है।
इधर घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।
0 जप्त की गई बची रोटी, जांच जारी
उरगा पुलिस ने घटनास्थल पीड़ित के निवास से बचे हुए रोटियों के अलावा,चाय,सहित अन्य नमूने एकत्र किया है। सीएसपी कोरबा भूषण उरांव ने बताया कि इन सबको परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा ताकि यह पता चल सके कि इसमें जहरीला क्या था,जिसके दुष्प्रभाव से उल्टियां हुईं,तबियत बिगड़ी और मासूमों की जान चली गई।