0 तस्वीर बता रही ग्राम कुदरीचिंगार के उपेक्षा की दास्तां
कोरबा। भारी-भरकम डीएमएफ मद वाले और आकांक्षी जिला कोरबा के सुदूर वनांचल डोकरमना पंचायत के कुदरीचिंगार गांव में बदहाल सड़क ने ग्रामीणों का आवागमन, अपेक्षित विकास और जीवन मुश्किल बना दिया है। तस्वीर में नजर आ रही इस खराब सड़क की वजह से यहां के लोग हर दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों को मौजूदा संवेदनशील कलेक्टर अजीत वसन्त से काफी अपेक्षाएं हैं।
जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव तक पहुंचने वाली सड़क इतनी खराब है कि लोग एक बार वहां जाने के बाद दोबारा जाने की हिम्मत नहीं कर पाते लेकिन गांव वालों के पास कोई विकल्प नहीं है। उनके लिए यही बदहाल सड़क मजबूरी बन चुकी है।
आज से 10-15 साल पहले यह सड़क बनी थी। इस सड़क पर पड़ने वाले गांव सिलीभूढो, झाड़ीमहुआ, कुदरीचिंगार में रहने वाले ग्रामीण निःसन्देह बड़ी तकलीफ से गुजर कर आना-जाना कर रहे हैं। यह तस्वीर सत्यसंवाद से साझा करने वाले युवा ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पूर्व के आवेदन कलेक्टर ऑफिस में दिया गया है किंतु समाधान निरंक है।

ग्रामवासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कीचड़ भरी उखड़ी पत्थर युक्त सड़कों पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
अभी 3 महिने पहले ही जिला मुख्यालय आकर रूपसिंह, नइहर साय, कमेश्वर, जगतराम आदि ने आवेदन दिया है। सड़क की हालत से यह सवाल उठता है कि आखिर यहाँ तक आवश्यक सेवाएं कैसे पहुंचती होंगी?