BalodBaloda BazarBastarBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja
KORBA:एक ही फंदे पर देवर-भाभी ने लगाई फांसी,गांव में सनसनी
कोरबा। कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में देवर और भाभी ने एक साथ फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी व्याप्त हो गई है। दोनों ने किन कारणो से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतकों के नाम उमेंद्र और कलावती है।दोनों का शव गांव के पास ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है।ग्रामीणों की नजर जब लाश पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि उन्होंने किन कारणों से यह कदम उठाया है।