कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले के कटघोरा जनपद कार्यालय में अज्ञात शख्स के द्वारा आग लगाने, तोड़फोड़ करने और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।
शिकायत में बताया गया है कि 23 मार्च की रात जनपद पंचायत के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष को और प्रधानमंत्री आवास शाखा में इस घटना को अंजाम दिया गया है। कार्यालय के टेबल पर लगे कांच को तोड़फोड़ किया गया है, साउण्ड सिस्टम की चोरी की गई है। कमरों के परदे में आग लगा दी गई है। इसकी शिकायत सीएमओ के द्वारा थाना में करते हुए एक कर्मचारी पर संदेह जाहिर किया गया है जिसने कर्मचारियों के सामने इस तरह की घटना को अंजाम देने की धमकी बार-बार दी थी।