Baloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDhamtariGaurella-Pendra-MarwahiKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiRaipurSaktiSukmaSurguja

KORBA:जबरदस्ती तोड़ा पत्रकार भवन,तहसीलदार पर NH ठेकेदारों से मिली भगत का आरोप

0 मुआवजा के लिए चक्कर काट रहे पत्रकारों की भी सुनवाई नहीं कर रहे अधिकारी,आम जनता की क्या बिसात..!

कोरबा-करतला। कोरबा जिले के बरपाली में तहसीलदार द्वारा विरोध के बाद भी पत्रकार भवन पर जबरदस्ती जेसीबी चलवा दी गई। भवन के मुआवजे का अता-पता नहीं जिसके लिए वर्षों से चक्कर काट रहे हैं और दूसरी तरफ इस घटनाक्रम से एन एच के ठेकेदारों को बरपाली तहसीलदार का संरक्षण और ठेकेदारों से तहसीलदार के मिलीभगत की आशंका का आरोप लगने लगा है।

ज्ञात हो कि चाम्पा-कटघोरा मार्ग पर एनएच 149 बी का कार्य चल रहा है। कार्य लगभग समाप्ति की ओर है परंतु कुछ जगहों पर प्रशासन की कमजोरी की वजह से मुआवजा नहीं मिलने के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे ही कुछ प्रकरण बरपाली में भी लंबित हैं जहां क्षेत्र के पत्रकारों के लिए बरपाली बस स्टैंड में पत्रकार भवन बना हुआ है जिसका मुआवजा भी अभी तक लंबित है।

मुआवजा नहीं मिलने की वजह से पत्रकार भवन को तोड़ा नहीं जा रहा था किन्तु सोमवार दोपहर को जब क्षेत्रीय पत्रकार बाहर थे तब तहसीलदार सत्यपाल रॉय के संरक्षण में एनएच के ठेकेदारों द्वारा पत्रकार भवन पर जेसीबी चलवा कर भवन गिरा दिया गया। तहसीलदार को फोन पर जानकारी दी गई कि भवन का मुआवजा लंबित है जब तक मुआवजा नहीं आ जाता तब तक भवन को न तोड़ा जाए किन्तु तहसीलदार द्वारा पत्रकारों की बातों को अनसुना करते हुए जबरदस्ती जेसीबी चलवा कर भवन गिरवा दिया गया। पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बरपाली तहसीलदार की एन एच के ठेकेदारों से मिलीभगत है क्योंकि जिस तरह से क्षेत्रीय पत्रकारों के अनुरोध को तहसीलदार द्वारा नकारते हुए पत्रकार भवन को तोड़ा गया उससे लगता है कि लोकतंत्र जे चौथे स्तम्भ की गरिमा इनके सामने कुछ भी नहीं है। जब पत्रकारों के साथ तहसीलदार और एनएच के ठेकेदार ऐसा कर सकते हैं तो फिर आम आदमी की बात ही क्या है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button