KORBA:ट्रेलर से आकर टकराया बाइक सवार,सड़क हादसे में 1 मौत,दो गंभीर
कोरबा-कोरबी चोटिया। कोरबी मार्ग सहित लमना एन एच 130 सड़क में बाइक सवार ने ट्रेलर को ठोकर मार दिया।हादसे में 1की मौत हो गई व 2की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
संवाददाता ने बताया कि 14 मार्च को कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के स्थानीय कोसाबाडी रेशम केंद्र के पास रानी अटारी जलके की ओर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से कोरबी की ओर आ रहे चन्द्र शेखर गोंड 22 वर्ष साकिन पोड़ी डीह थाना खड़गवां कोरिया ने अधिक शराब के नशे में ध्रुत होकर अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। तत्काल सूचना मिलते ही डायल 112,के द्वारा घायल को इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया।
वही बांगो थाना के अंतर्गत लमना, एन एच 130, पर शाम 4बजे जायसवाल फ्यूल्स, पंकज बिहारी ढाबा के सामने कटघोरा की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सी जी 07 सी 7123, के चालक वाहन में डीजल डलवाने जैसे ही वाहन को मोड़ रहा था कि चोटिया की ओर से कटघोरा की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने सीधा ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही रघुनाथ सिंह पिता नान सिंह उईके ने दम तोड दिया, तथा उसका साथी जगरनाथ पिता आनन्द राम मरकाम,की हालत नाज़ुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया।