BilaspurCHHATTISGARHKORBA

KORBA:दोस्त के लिए पुलिस से उलझ पड़े,2 गिरफ्तार,शेष की तलाश

कोरबा। विवाद की सूचना पर एक युवक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसके दोस्त ऐतराज जताते हुए पुलिसकर्मियों से ही उलझ पड़े। फिर पुलिस ने तीनों को गिरफ्त में ले लिया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि 19- 20 मई की दरम्यानी रात पुलिस चौकी सीएसईबी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह अपने हमराह आरक्षक विनोद तिवारी के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली की टी पी नगर RB पेट्रोल पंप के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा विवाद कर उपद्रव बाजी कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौक़े में पहुंच कर देखा गया, तीन व्यक्ति आपस में लड़ झगड़ कर विवाद कर रहे थे जिसमें आरोपी रजत चतुर्वेदी पिता जगदीश चतुर्वेदी निवासी संजय नगर स्टेशन रोड को पुलिस गाड़ी में बैठाया जा रहा था कि तभी उसके दोस्त जीत अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल निवासी सीतामढ़ी हटरी एवं दो अन्य के द्वारा पुलिस पार्टी के साथ झगड़ा विवाद कर गाली गुप्तार करते हुए मारपीट एवं झूमा झटकी किया गया। इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 302/24 धारा 160 ipc, एवं अपराध क्रमांक 303/24 धारा 353,186, 332, 294,506, 34 ipc क़ायम किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से प्राप्त आदेश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी ASI भीमसेन यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से घटना घटित करने वाले 2 आरोपीगण रजत चतुर्वेदी पिता जगदीश चतुर्वेदी उम्र 23 साल निवासी संजय नगर स्टेशन रोड कोरबा, जीत अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी सीतामढ़ी हटरी थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अन्य आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।
0 शासकीय कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं
इस कार्यवाही के द्वारा पुलिस के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालना या हुज्जतबाज़ी करना क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button