CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:दो घण्टे के भीतर पकड़ाया बलात्कारी

कोरबा-दीपका। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला सम्बन्धी व संवेदनशील अपराधों के मामलों में रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में दीपका पुलिस ने रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि क्षेत्र की पीडि़ता के द्वारा आरोपी ओमप्रकाश महंत पिता हरवंशदास महंत 23 वर्ष निवासी बोईदा थाना हरदीबाज़ार के विरुद्ध लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। धारा 376(2)(एन) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस् अधीक्षक यूबीएस  चौहान के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी कर रिपोर्ट के मात्र 2 घंटे के भीतर आरोपी को फरार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। विधिवत कार्रवाई उपरांत उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button