BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur

KORBA:भू-विस्थापितों की मांगों पर सहमति,अजय जायसवाल की अगुवाई में प्रबंधन के साथ बैठक

कोरबा। आज कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय में भू-विस्थापितों और SECL प्रबंधन के मध्य बैठक में भू विस्थापितों, मजदूरों की विभिन्न मांगो पर चर्चा हुई जिसमें सहमति बनी है।
विभिन्न मुद्दों पर प्रबंधन और SECL के अधीन कार्य कर रहे निजी कम्पनियों के मध्य विभिन्न मुद्दों जैसे हाई पावर कमेटी (HPC) के हिसाब से भुगतान और न्यूनतम दर से भुगतान, सप्ताह में एक दिन अवकाश, सुरक्षा उपकरण,निजी कंपनियों में भू विस्थापितो को रोजगार देने और HPC से भुगतान सहित भू विस्थापित ग्राम के स्कूली बच्चों के लिए बस की सुविधा, पेयजल हेतु बोरवेल, चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओ हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था और ब्लास्टिंग की वजह से क्षतिग्रस्त मकानों का मूल्यांकन करा कर मुआवजा राशि भुगतान करने पर सहमति बनी।
बता दें कि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने भूविस्थापितों के द्वारा कल गुरुवार को कुसमुंडा खदान में 7 घण्टे तक किए गए खदान बंदी आंदोलन को अपना समर्थन दिया था। मौके पर पहुंचे प्रबंधन के अधिकारियों ने आज वार्ता की बात कही थी। अजय जायसवाल ने कहा है कि जिन मांगों पर सहमति बनी है, उसे पर क्रियान्वयन भी होना चाहिए अन्यथा ग्रामवासियों के साथ मिलकर पुनः आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में महाप्रबंधक कुसमुंडा, जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, श्रम सेवक भू- विस्थापित संगठन के सदस्य, भू- विस्थापित, निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button