कोरबा। जिले में माइक्रो वाटरशेड सचिव भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना WDC PMKSY 2.0 जलग्रहण विकास घटक 2.0 परियोजनांतर्गत विकासखण्ड-पोडी उपरोडा में संचालित WDC PMKSY 2.0 -1 परियोजना में जलग्रहण समिति स्तर पर माइक्रो वाटरशेड सचिव के कुल 04 पद पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन दिनांक 16.12.2024 को सायं 05.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि रिक्त पदों की जानकारी, योग्यता, अनुभव एवं आवेदन प्रारूप का संपूर्ण विवरण जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in पर देखा जा सकता है।
KORBA:माइक्रो वाटरशेड सचिव भर्ती के आवेदन 16 दिसम्बर तक
