BilaspurCHHATTISGARHGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSurajpurSurguja

KORBA:मेडिकल कॉलेज में ‘बाउंसरगीरी’

0 केबिन के अंदर मारपीट की, बेहोश होने पर पार्किंग एरिया में फेक दिया

कोरबा। कामथेन सिक्योरिटी एजेंसी के महिला व पुरूष बाउंसर कर रहे हैं दबंगई, अस्पताल परिसर में भय का माहौल
रविवार को एक्सीडेंट में घायल का पता लगाने आए युवक की मोबाइल लूटी गई फिर मांगने पर जमकर पीटा, आपातकालीन गेट पर मचा बवाल।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों समेत डॉक्टर व चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा के लिए सलाना 1 करोड़ के ठेके पर कामथेन सिक्योरिटी एजेंसी को नियोजित किया गया है। एजेंसी ने वर्दीधारी गार्डो के साथ ही अलग से महिला व पुरूष बाउंसरों की तैनाती की है। लेकिन बाउंसर अस्पताल जैसे शांत जगह पर बीयर बार की तर्ज पर लठैत की तरह ड्यूटी करते हुए वहां मरीजों से मिलने या देखरेख के लिए पहुंचे लोगों से बदसलूकी और बेदम पिटाई भी करने लगे हैं। बाउंसरों के इस तरह दबंगाई से अस्पताल परिसर में पहुंचने वाले लोगों में भय का माहौल निर्मित हो गया है। रविवार की दोपहर एक्सीडेंट में घायल हुए एक व्यकित की जानकारी लेने पहुंचे युवक शिवप्रकाश पांडेय से महिला बाउंसर उलझ गए। उन्होंने उससे गाली गलौच की। युवक ने महिला बाउंसरों की करतूत मोबाइल पर रिकार्डिंग करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल लूट लिया गया। युवक के पास ही बैठे एक मरीज के परिजन अनिल कश्यप का मोबाइल भी लूटकर उससे बदसलूकी की गई। शिवप्रकाश ने शिकायत करने की बात कही तो महिला बाउंसर ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह नजारा देखकर अनिल कश्यप डर से वहां से भाग गया। इस बीच पुरूष बाउंसरों को बुला लिया गया। हट्‌टे कट्‌टे बाउंसर पहुंचे और शिवप्रकाश को पकड़कर केबिन के अंदर ले गए जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। उसके बेहोश होने पर वे उसे फेंक पार्किंग एरिया में फेक गए। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर गार्ड व बाउंसर उल्टे युवक पर आरोप लगाने लगे। हंगामा मचने पर बाउंसर मौके से हट गए

.

परेशान परिजन मरीज लेकर जा रहे थे अस्पताल से
बाउंसरों के आतंक के कारण बालकोनगर के लालघाट निवासी अनिल कश्यप अपनी पत्नी व अस्पताल में भर्ती साली को लेकर वहां से निजी अस्पताल जाने लगे थे। किसी तरह मीडिया कर्मियों व डॉक्टरों ने समझाइश देकर उन्हें रोका और फिर से मरीज को भर्ती कराया। अनिल कश्यप के मुताबिक बाउंसरों द्वारा बेवजह किसी से भी बदसलूकी करते हुए मोबाइल लूट व मारपीट की जाती है। दोपहर में उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बेवजह एक युवक से महिला बाउंसरों को गाली-गलौच करते हुए देखकर गलत बात करने से मना किया था। इतने में बाउंसरों ने उसके साथ बदसलूकी की। इस तरह मनमानी की छूट की वजह से उनके साथ ही दूसरे मरीजों के परिजन भी परेशान है.

दबाव बढ़ा तो लूटे गए मोबाइल किए गए वापस
अनिल कश्यप के मोबाइल को लूटने की जानकारी होने पर अंदर वार्ड से उनकी पत्नी सन्नू देवी बाहर पहुंची जहां वह बाउसंरों पर बरस पड़ी। उन्होंने पति के अस्पताल परिसर से लापता होने व मोबाइल लूटने पर रिपोर्ट लिखाने की बात कही। हंगामा होने व दबाव बढ़ने पर बाउंसरों ने अनिल कश्यप का मोबाइल वापस कर दिया। वहीं बाद में शिवप्रकाश का मोबाइल भी वापस किया गया.
बाउंसरों के खिलाफ लगातार हो रही शिकायत
अस्पताल परिसर में सुरक्षा के नाम पर तैनात किए गए बाउंसरों के खिलाफ लगातार मारपीट किए जाने की शिकायत हो रही है। कुछ दिन पहले एक मरीज के परिजन से मारपीट की गई थी तो शनिवार को भर्ती कराए गए मरीज का हालचाल जानने पहुंचे एक एनजीओ के सदस्यों से बाउंसरों ने बदसलूकी की थी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने माना कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड व बाउंसरों को मारपीट करने और मरीज या उनके परिजन के मोबाइल लूटने का अधिकार नहीं दिया गया है। उनका काम सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था संभालना है। किसी व्यक्ति के हंगामा करने पर उसके पकड़कर अस्पताल प्रबंधन या पुलिस को सूचना देना चाहिए.
शिकायत मिली है, मारपीट हुई होगी तो कार्रवाई की जाएगी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनमोल मिंज के मुताबिक अस्पताल में बाउंसरों द्वारा मारपीट किए जाने व मरीज के परिजन से बदसलूकी करने की शिकायत मिली है। प्रारंभिक जानकारी लेने पर शराब के नशे में एक युवक के अस्पताल में घुसकर हंगामा करने और महिला गार्डो से छेड़छाड़ किए जाने के बाद ऐसी स्थिति सामने आने का पता चला है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड व बाउंसरों द्वारा मारपीट व बदसलूकी करना गलत है, ऐसा किया जाना पाया जाएगा तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button