KORBA:रेलवे साईडिंग से कोयला चोरी,SP की जानकारी में आते ही कार्रवाई,चौकी का बेख़बर रहना सन्देहास्पद…..
0 कोयला भरे 3 ट्रेलर सहित डेढ़ करोड़ की जप्ती
0 रेलवे पुलिस, एसईसीएल की भूमिका संदेह के दायरे में
कोरबा। एक तरफ जब कोयले की कालिख में कोरबा जिले के अधिकारी से लेकर पूर्ववर्ती शासन तंत्र ED के कटघरे में खड़ा है तो दूसरी तरफ पुलिस, खनिज विभाग की आंखों में धूल झोंक कर रेलवे पुलिस और SECL के चंद अधिकारियों की अपुष्ट मिलीभगत से कोल एडजस्टमेंट की आड़ में कोयला चोरी का बड़ा खेल महीनों से चलता रहा। सिटी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मानिकपुर साइडिंग से चल रहे कोयले की खेप ट्रेलर वाहनों से रवाना की जाती रही लेकिन रेलवे और मानिकपुर चौकी इससे सन्देहास्पद तरीके से बेखबर रही। दूसरी तरफ पुलिसिंग और अवैध कार्यों के मामले में सख्त पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला की जानकारी में जैसे ही इस गोरखधंधे की बात आई, उन्होंने टीम को धरपकड़ के लिए मुस्तैद किया। आधी रात साइडिंग में दी गई दबिश में सुनियोजित ढंग से चल रही कोयला चोरी का भांडा फूट गया और छह आरोपी सलाखों के पीछे भेज दिए गए।
कोतवाली टीआई अभिनवकांत सिंह, उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी की टीम ने मानिकपुर रेलवे साईडिंग पर शनिवार रात करीब 12 बजे दबिश दी। यहां पर भूपेन्द्र और पंकज मिले। पोकलेन से ट्रेलर में कोयला लोड कराया जा रहा था। इनसे कड़ी पूछताछ में ट्रेलर क्रमांक-सीजी 12 एडब्ल्यू 9221, सीजी 12 एस 6037 तथा सीजी 04 पीई 2476 को कुछ देर पहले रवाना होने का पता चला। त्वरित घेराबंदी कर तीनों वाहनों को रास्ते से पकड़ा गया। जप्त पोकलेन, ट्रेलर वाहनों और कोयले की कीमत डेढ़ लाख बताई गई है। कार्यवाही में निरीक्षक अभिनव कांत, निरीक्षक युवराज तिवारी, उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, एएसआई टंकेश्वर यादव, अजय सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 कोयला चोरी में इनकी भूमिका
आरोपियों चंद्रकांत सोनी उर्फ राजा सोनी पिता स्व. जीवन लाल सोनी 40 वर्ष, एसईसीएल मानिकपुर,भूपेन्द्र महंत पिता राजा बाबू महंत 25 वर्ष आरामशीन आजाद चैक निहारिका, पंकज अजय पिता मुंचू अजय 36 वर्ष मानिकपुर, हरिशंकर सरूता पिता राधे लाल सरूता 20 वर्ष कपोट नवापारा पाली, सुनीक्षण कुमार गोड़ पिता राम प्रताप 25 वर्ष लाफा पाली, गया प्रसाद निर्मलकर पिता लकेश्वर प्रसाद 24 वर्ष नवापारा कपोट पाली के विरुद्ध धारा 379, 413, 414, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
0 सरगबुंदिया से हटे तो यहां सक्रिय, अभी पकड़ से दूर
सूत्र बताते हैं कि सरगबुंदिया रेलवे साईडिंग पर कोल एडजस्टमेंट की आड़ कोयला तस्करी में लगी कम्पनी के कारिंदे मानिकपुर में सक्रिय रहे। एसईसीएल की खदान से मालगाड़ियों में भेजा जा रहा ओव्हरलोड कोयला मानिकपुर साईडिंग में बराबर करने के बाद निकले अतिरिक्त कोयला को मालवाहनों से बाहर भेजा जाता रहा। कोयले की चोरी से करोड़ों की चपत लगाई जा चुकी है और दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन ओव्हरलोडिंग को रोक पाने में नाकाम है। देर से ही सही, पुलिस कप्तान की नजर में आते ही इस मामले को पकड़ा गया जबकि चौकी और मुखबिरों को इसकी जानकारी काफी समय से थी,यह चर्चा गर्म है। वैसे इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड अभी गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गए लोग उसके लिए काम करने वाले शख्स हैं। आश्चर्य इस बात का भी है कि रेलवे के क्षेत्र में अवैध साइडिंग चल रही थी और इसकी पड़ताल करने की जहमत उसने भी नहीं उठाई जिससे उसकी भूमिका स्वमेव सन्देहास्पद हो जाती है।
0 जिले से बाहर, लेकिन अवैध काम में पूरी दखल
कोयला चोरी के इस मामले में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कप्तान की सख्ती के बावजूद चल रहे इस गोरखधंधे की कमांड विधानसभा चुनाव के दौरान जिले से बाहर भेजे गए पुलिस के एक अधिकारी के हाथ में थी। उक्त अधिकारी भले जिले से बाहर हो लेकिन कोरबा जिले में चल रहे रेत, कोयला, डीजल चोरी, जुआ जैसे अवैध कार्यों में उसकी सीधी दखलअंदाजी अभी भी कायम है।