Baloda BazarBemetaraCHHATTISGARHDurgGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaipurSaktiSukmaSurajpurSurguja

KORBA: कलेक्ट्रेट में लगी आग, अफ़रा-तफरी


कोरबा। कोरबा जिले के कलेक्ट्रेट भवन में आज सुबह कार्य अवधि के दौरान एक कमरे में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते धुवां तेज आग की लपटों में बदल गया और गलियारा धुंए से भर गया। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कमरे में घटित हुई। दमकल विभाग के कर्मचारी सूचना पर तत्काल मौके पर पंहुचे और आग बुझाने में जुट गए। खिड़की के कांच तोड़कर भीतर आग बुझाने का रास्ता बनाया गया। इस आगजनी की घटना में चेंबर में रखे फर्नीचर और अहम दस्तावेज जलने की बातें प्रारंभिक तौर पर सामने आई हैं। फिलहाल आग एसी में हुए शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है।

0 कोई दस्तावेज नहीं जला :प्रशासन

घटना पर प्रशासन के जनसम्पर्क विभाग ने बताया कि कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कक्ष में आज अचानक ए.सी.का स्वीच ऑन करने के कुछ मिनट पश्चात अचानक से स्पार्किंग और आग लग गई। जिसे कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा तत्काल नियंत्रित कर बुझा ली गई। आग से किसी प्रकार के सरकारी दस्तावेज नहीं जला है और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। बताया गया है कि ए.सी. पुरानी थी।(अपडेट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button