BilaspurCHHATTISGARHCRIMEKORBATOP STORY

KORBA में EE की मौत,हत्या या हादसा…?हो रही पड़ताल

कोरबा। सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उन्हें ईलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शरीर में चोट के निशान मिलने की बात कही जा रही हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। अब यह हत्या है या हादसा,इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। कुछ दिन पहले पड़ोसी से विवाद भी हुआ था,इस आधार पर पड़ोसी से पूछताछ हो रही है।
मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक 304 में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर निवास करते थे। उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत श्री धवनकर को मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल अस्पताल पुलिस को मेमो भेज दिया। जैसे ही सिंचाई विभाग के अफसर के मौत की खबर मिली पुलिस हरकत में आ गई। नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, नगर कोतवाल रूपक शर्मा व सिविल लाइन प्रभारी मृत्युंजय पांडे सहित अन्य अधिकारी व जवान मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो अलग-अलग बातें सामने आ रही है । मृतक के सिर और सीने में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। मामले को प्रथमदृष्टया हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि मौत की वजह शुक्रवार को पीएम के बाद ही पता चल सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button