कोरबा। कोरबा जिले में छात्रा के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सिर्री विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ शिक्षक (एलबी) संजय कुमार कठौतिया ने दुष्कर्म की कोशिश की। उसे शिक्षा विभाग ने निलम्बित कर दिया है।
5 अप्रैल को घटित घटना में पीड़िता छात्रा ने शोर मचाते हुए घर भागकर अपने परिजनों को शिक्षक की करतूत बताई थी। इससे गुस्साए परिजनों ने उसकी चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद शिक्षक को पॉक्सो के तहत अपराध दर्ज होने व गिरफ्तारी के कारण सेवा आचरण नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
