कोरबा। जिले में एक बड़े घटनाक्रम में एक ही परिवार के सात लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।
3 साल के मासूम अमृता कंवर की हुई मौत दो की हालत गम्भीर
उरगा थाना अंतर्गत गिधौरी गांव की है घटना
सभी को 108 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज किया गया भर्ती
घटना के बाद गांव में मचा हड़कप,होली की खुशी मातम में बदली
पुलिस को दी गई सूचना
एक ही परिवार के माता पिता और तीन बच्चे समेत चाचा के बच्चे ने हुए शिकार
एक साथ सभी ने किया था रोटी और चाय का सेवन जिसके बाद एक बाद एक सभी की हालत बिगड़ते गई