0 जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 4 से थे घोषित प्रत्याशी
कोरबा-करतला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी प्रमोद कुमार राठौर ने अप्रत्याशित घटनाक्रम में आज अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था लेकिन एकाएक उनके नाम वापसी से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रमोद राठौर ने अपना नामांकन वापस क्यों लिया, इस संबंध में उनसे संपर्क करने के लिए प्रयास किया गया किंतु फोन नहीं उठा। क्षेत्र में चर्चा है कि इसकी एक वजह अंतर्कलह के रूप में सामने आ रही है।
