KORBA SP ने कहा-बिना किसी डर व दबाव के काम करें पुलिस अधिकारी और विवेचक
0 कोतवाली में दरबार लगाकर 35 पुराने शिकायतों का किया निराकरण
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला(IPS) के द्वारा प्रत्येक बुधवार को किसी न किसी एक थाना में दरबार लगाकर लंबित मामलों का निराकरण करने के साथ ही पुलिसिंग में कसावट लाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसकी शुरुआत कटघोरा थाना से हुई और आज दूसरा दरबार सिटी कोतवाली परिसर में लगा। एसपी ने पुराने लंबित शिकायतों के फरियादी और दूसरे पक्ष को थाना में तलब कराया था और दोनों पक्षों की मौजूदगी में कुल 35 प्रकरणों का निराकरण उनके द्वारा कराया गया।
बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे सिटी कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कोतवाली परिसर और यहां के कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह से प्रकरणों का निराकरण की जानकारी लेने के साथ-साथ सभी विवेचकों एवं पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली।
एसपी ने इस दौरान कुछ कमियों पर सख्त निर्देश देते हुए सुधार लाने की हिदायत दी और दूसरी बैठक व निरीक्षण में सुधार नहीं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि वे किसी भी तरह के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों सहित प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आये बिना तथा किसी भी तरह के डर व दबाव के बिना निडर होकर निष्पक्ष अपना कार्य करें। अपने कार्योंे में अपेक्षित कसावट लायें तथा फरियादियों की सुनवाई अविलंब करें। कर्तव्यों के निर्वहन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर एसपी ने शाम लगभग 6:30 बजे तक दरबार लगाकर पुराने लंबित पड़े शिकायतों का निराकरण की पहल की। इस दौरान 35 ऐसे शिकायतों का निराकरण किया गया जो 5-6 वर्षों से लंबित थे। शहर के कुछ नामचीन लोगों से जुड़े मामले भी इसमें शामिल हैं। लंबित शिकायतों का निपटारा होने से फरियादियों में खुशी व संतुष्टि के भाव सहज ही झलक पड़े और उन्होंने एसपी को धन्यवाद भी दिया।