कोरबा। जिले के डीएसपीएम (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी) थर्मल पावर सीएसईबी, बुधवारी मार्ग में गुरुवार को दोपहर एक 8 फ़ीट का विशालकाय अजगर सांप पाए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया।

अजगर सांप विषहीन होते हैं, लेकिन उनकी कद-काठी के कारण लोग अक्सर डर जाते हैं। सर्पमित्र ने बताया कि ऐसे किसी भी सांप को देखें, तो उसे छेड़ने या पकड़ने की कोशिश न करें।

सुरक्षा के लिए वन विभाग या स्थानीय स्नेक रेस्क्यूर से संपर्क करें । (आरसीआरएस) सदस्य उमेश ने सांप को सावधानी पूर्वक पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।