KORBA:KR डहरिया के खिलाफ लिपिकों ने की शिकायत,गोपनीयता भंग करने व दुर्व्यवहार का आरोप
0 मूल शाला भेजे जाने की मांग और बात लंबित, रुक चुकी है दो वेतनवृद्धि, शिक्षा विभाग में ही डटे रहना समझ से परे
कोरबा । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक संचालक (मूल पद-व्याख्याता)के आर डहरिया के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये स्थानान्तरण करने की मांग की गई है। लगातार मिल रही शिकायतों और शिक्षक पदोन्नति में विवादित कार्यप्रणाली के कारण विभाग को हाईकोर्ट के कटघरे में खड़ा करा देने वाले पर प्रशासनिक/विभागीय मेहरबानी समझ से परे है।
कलेक्टर के नाम लिखे गए उपरोक्त विषयांतर्गत पत्र में कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत केआर डहरिया, सहायक संचालक (मूलपद-व्याख्याता) कार्यालय में जब से कार्यरत हैं, तब से कार्यालय के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार व अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण कार्यालय का वातावरण दूषित व प्रभावित होता है, और सभी लिपिकों को स्वच्छंद रूप से कार्य करने में असुविधा होती है। इनके उक्त कृत्य से सभी कर्मचारी पीड़ित हैं। ये अपने आपको जिले का सबसे बड़ा कर्मचारी नेता मानते हैं, और कार्यालय में संगठन के पदाधिकरियों को बैठाये रहते हैं, और कार्यालय में ही अपने संगठन के सदस्यों के साथ संगठन से संबंधित कार्य संपादित करते हैं, जिसके कारण कार्यालय के सभी कर्मचारियों को शासकीय गोपनीय कार्य करने में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा कार्यालय की गोपनीयता भंग होती है। इनके द्वारा कार्यालय के कर्मचारियों पर अनावश्यक अनर्गल कार्य करने हेतु दबाव डाला जाता है ।
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा पूर्व में भी इनके विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर दो वेतन वृद्धि रोका गया है। कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि केआर डहरिया, सहायक संचालक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये मूल पदस्थापना संस्था शा.उ. मा. विद्यालय छिंदपुर में पदस्थ करने की कृपा करे। अगर इनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तो सब लिपिक कार्यालयीन कार्य करने में असमर्थ होंगे। इसकी प्रतिलिपि संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर,प्रांताध्यक्ष, छग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ रायपुर,जिला अध्यक्ष, छग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ कोरबा को भी प्रेषित की गई है।