MOBILE गुम गया तो करें यह काम,न डेटा डिलीट होगा न चोर बचेगा
0 कोरबा एसपी ने दी तकनीकी जानकारी,चोरी/गुम हुए 201 मोबाईल बरामद
कोरबा। कोरबा की साइबर सेल ने पूर्व में गुम अथवा चोरी हुए 201 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल किया है। इनकी वापसी संबंधितों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा गुरुवार को कराई गई। नाउम्मीद हो चुके लोग अपना खोया मोबाइल पाकर चहक उठे व पुलिस को धन्यवाद दिया।
इस दौरान एसपी ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के साइबर सेल तथा थाना, चौकियों में लगातार गुम और चोरी मोबाइलों के संबंध में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इसलिए यह बताना आवश्यक है कि भारत सरकार, संचार मंत्रालय द्वारा गुम/चोरी मोबाइल के संबंध में CEIR पोर्टल “Central Equipment Identity Register” की सुविधा उपलब्ध करायी गई है जिस पर गुम/चोरी की सूचना ऑनलाइन दिया जा सकता है। यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है, जिसे वेबसाइट www.ceir.gov.in के माध्यम से उपयोग किया जाता है। पोर्टल पर गुम/चोरी मोबाइल की सूचना देकर मोबाइल को ब्लाक और फिर अनब्लाक किया जा सकता है, जिससे मोबाइल का डाटा सुरक्षित रहता है। साथ ही जब कभी गुम/चोरी मोबाइल पर नया सिम इंसर्ट होता है तो सूचनाकर्ता के दूसरे मोबाइल नंबर पर सूचना चली जाती है। दूसरी ओर इस ऐप में दर्ज गुम/चोरी मोबाइल की शिकायतों पर पुलिस कार्यवाही करती है। बता दें कि साइबर सेल द्वारा गुम/चोरी के आवेदन अब नहीं लिये जा रहे हैं अपितु थाना/चौकी तथा जनता द्वारा स्वयं इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरकर तथा दस्तावेज अपलोड कर अपने गुम / चोरी हुए मोबाईल के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज भी कर सकते हैं।