0 बाइक दीपका निवासी लापता दीपक राठौर की,एक बार कैमरे में दिखा, अनहोनी की आशंका
कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के सरहदी क्षेत्र एवं मोरगा चौकी के अंतर्गत अंबिकापुर-चोटिया एनएच- 130 मार्ग पर केंद्ई के पास स्थित हसदेव नदी पुराने पुल पर लावारिस हालत में एक बाइक मिली। यह बाइक 25 मार्च से लापता व्यक्ति का होने की पुष्टि हुई है लेकिन उसका पता नहीं है। किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी के अनुसार आज 29 मार्च को शाम करीब 6 बजे ग्राम नवापारा निवासी इरफान खान एवं उसका साथी पंच समारु लाल नदी की ओर घूमने गये थे कि उन्हें पुल के ऊपर नीले रंग की एक मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सी जी 12 बी एम 7539 नजर आई। बाइक में गैस चूल्हा बनाने के औजार एवं अन्य सामान बंधा हुआ था, जैसे किसी फेरीवाले की गाड़ी हो। सड़क पर पानी का बाटल और एक जोड़ी जूता, मोजा पास में पड़ा देखा गया। आसपास किसी का अता-पता नहीं था। काफी देर तक आसपास उक्त बाइक वाले के बारे में जानने की कोशिश की गई लेकिन सूने इलाके में कोई नजर नहीं आया। इसकी जानकारी मोरगा चौकी पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच चोटिया टोल प्लाजा के cctv को देखने पर उक्त बाइक में वह व्यक्ति 26 मार्च को दोपहर 3:12 बजे अंबिकापुर की ओर अपने मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखा है। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं है।
0 दीपका निवासी लापता दीपक की है बाइक,कोई हादसा या खुदकुशी….? सवाल कायम
अभी तक जो तस्वीर साफ हुई है उज़के मुताबिक यह बाइक दीपका थाना क्षेत्र निवासी दीपक राठौर की है। इस बात की आशंका है कि उक्त व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा कर खुदकुशी किया है,या कुछ और भी हो सकता है। पता चला है कि 25 मार्च को दीपक राठौर पिता स्वर्गीय प्रेमचंद राठौर 35 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार हल्के नीले रंग की शर्ट, काले रंग का जींस पहनकर घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी की सूचना 28 मार्च को दीपका थाना में पत्नी रोहिणी राठौर के द्वारा दर्ज कराई गई है। दीपका पुलिस ने पुष्ट किया है कि दीपक का बाइक का यही नम्बर है।
अब जिस तरह से मोटरसाइकिल में सवार होकर वह मोरगा चौकी क्षेत्र के केंद्ई हसदेव नदी पुराने पुल डुबान की तरफ आया था, तो छलांग लगाने की आंशका व्यक्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक दीपक राठौर फेरी का काम करता था और घर वालों से किसी बात पर नाराज़ होकर निकला था।
0 एक माह पहले कूदा था युवक
आपको बता दें कि इसी स्थान पर पिछले माह मोरगा निवासी जायसवाल होटल संचालक जोगेन्दर जायसवाल के युवा पुत्र अंकित जायसवाल ने एक माह पूर्व् 5 फरवरी को नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मोरगा चौकी प्रभारी मंगतु राम मरकाम ने बताया कि बाइक मिलने की जानकारी मिली है, किसका है,पता लगाया जा रहा है। यह भी पता लगा रहे हैं कि बाइक सवार गया कहाँ है?