कोरबा। जिले के टीपी नगर मार्ग स्थित ‘द पाम मॉल’ की पार्किंग में एक बड़ी घटना टल गई। यहां रात 1 बजे शरद चौहान के द्वारा पाम मॉल के बाइक पॉर्किंग में scooty के अंदर साँप को देखा गया। इसकी खबर फैलते ही वहां के लोग भयभीत हो गए और उन्होंने सर्प मित्र अविनाश यादव को इसकी सूचना दी। टीम आरसीआरएस के सदस्य सागर साहू को तुरंत पाम मॉल भेजा गया।

उसने देखा कि सर्प घोड़ा करैत है जो बहुत ही ज़हरीला होता, वो scooty के अंदर घुस कर बैठा हुआ था। सर्प मित्र सागर के द्वारा उस साँप को सफ़लता पूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। अविनाश यादव ने बताया कि टीम आरसीआरएस के द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण और प्रकृति बचाव के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है।