SDO(वन) पर दर्ज कराएंगे FIR,DFO को एक सप्ताह का समय
0 कार्रवाई नहीं हुई तो FIR दर्ज करा प्रदर्शन की चेतावनी दी संघ ने
रायपुर-जीपीएम। वन विभाग में फैला भ्रष्टाचार कम होने का नाम नही ले रहा है, जिस विभाग के अधिकारियो की कार्य शैली से आम जनता पीड़ित थी अब उस विभाग के कर्मचारी भी इससे अछूते नहीं रहे है। विभाग के बड़े अधिकारी को अपने पद का इस कदर गुरूर है की छोटे कर्मचारियों से खुलेआम गाली गलौज कर रहे हैं।
दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले मरवाही वन मंडल में गौरेला वन परिक्षेत्र के आमानाका परिसर धर्मपानी रेस्टहाउस में पदस्थ वनरक्षक मोटू कुमार भारद्वाज का आरोप है की गौरेला एसडीओ राम कुमार सिदार के द्वारा उन्हें फोन पर जाति सूचक गाली गलौज देते हुए दुर्व्यवहार किया गया है।
इस पूरे मामले में अब छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोलते हुए डीएफओ मरवाही को ज्ञापन सौप एसडीओ पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि उपवनमण्डलाधिकारी गौरेला आर. के. सिदार द्वारा वन रक्षक को दिनांक 09.01.2024 को जाति सूचक गाली देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया है जिससे वनमण्डल के समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। आर के सिदार उप वनमण्डलाधिकारी गौरेला को तत्काल अन्यत्र स्थांनातरण करने हेतु उच्च अधिकारियो को लिखें तथा जब तक आर. के. सिदार का स्थानातरण अन्यत्र नहीं हो जाता, सुरक्षा की दृष्टि से मोटू कुमार भारद्वाज वनरक्षक को पेण्ड्रा परिक्षेत्र में पदस्थ किया जाय। यदि एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो वन कर्मचारी संघ आर.के. सिदार के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।