BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur

starex minerals को एटक की चेतावनी,GM को सौंपा ज्ञापन

0 गैरकानूनी एवं अवैधानिक कार्य करना बंद करें:दीपेश मिश्रा
कोरबा। जिले में संचालित एसईसीएल के कोरबा एरिया के सरायपाली स्थित ओपन माइंस में नियोजित स्टॉरेक्स मिनिरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी मनमाने एवं अवैधानिक तरीके से कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इनको विभागीय सुपरवाइजरों द्वारा हिदायत देने पर उनको धमकाया जा रहा है।

इस संबंध में एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने कहा कि आए दिन आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेकेदारों के नुमाइंदों के द्वारा खदानों मे खान अधिनियम मे उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत कार्य निष्पादन किया जाता है। विभागीय सुपरवाइजरों के मना करने के बावजूद ठेका कंपनी के अधिकारी धमकी-चमकी देने लगते हैं। श्रमिकों को जो भी अधिकार मिले हैं उसे न छीना जाए। एसईसीएल के तहत एरिया को वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए जो उत्पादन लक्ष्य दिया गया है वो पूरा कर सकें उसके लिए एटक सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है परंतु प्रबंधन श्रमिकों के हितों की उपेक्षा न करें। 14 मई को सरायपाली परियोजना में कार्य के दौरान कृष्ण कुमार तिवारी ओवरमैन के साथ स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी अभिषेक सिंह ने जो बदसलूकी की है उसके ऊपर कार्यवाही किया जाए।

इस संबंध में लिखित शिकायत उप क्षेत्रीय प्रबंधक, सरायपाली को दिया गया है। एटक ने कोरबा महाप्रबंधक को भी ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान कामरेड धरमा राव, कमर बक्श, राजू श्रीवास्तव, एसके प्रसाद, सुबोध सागर, उज्जवल बनर्जी, रामलाल साहू, रामरतन यादव, संजय सिंह, प्रमोद धर दीवान, राजेश दुबे, रंजन राम, मुकुंद चौहान, लतेल, शमी अहमद, कृष्ण कुमार तिवारी, विदेशी, श्रीरभ सिंह, भूपेंद्र कुमार, विनोद राणे, दीपेश मिश्रा, सुनील राठौर, नरेंद्र राठौर, लक्ष्मी आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button