0 संत समागम समारोह का आयोजन सम्पन्न
कोरबा। कबीर धर्म नगर गेवरा में सतगुरु कबीर मानिकदास बंशावली महंत मिट्टू दास महंत कबीर व वियोगी नितेश्वर साहेब वियोगी परमेश्वर साहेब के सान्निध्य में संत समागम समारोह का आयोजन 10 से 15 दिसम्बर तक किया गया।

भजन-कीर्तन सत्संग प्रवचन ग्रन्थवाणी वचन भजन मंडलियों की प्रस्तुति भाव विभोर करती रही व भजनों पर श्रद्धालुजन झूमते रहे।

14 दिसम्बर को सात्विक यज्ञ चौका आरती वियोगी परमेश्वर साहेब ने सम्पन्न कराया एवं 15 दिसम्बर को चलावा चौका आरती के साथ समारोह का समापन हुआ।

इससे पहले महंत मिट्ठू दास का दर्शन लाभ व आशीर्वाद लेने उनके अनुयायी उमड़े रहे। संत समागम समारोह के अवसर पर उपस्थितजनों, सेवादारों और श्रद्धालुओं सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों के प्रति आश्रम ने आभार प्रकट किया है।