BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

Video:कोरबा में तीसरी बार धंसी खदान की ऊपरी जमीन,जान-माल का खतरा बढ़ा

0 लगभग 3 फीट चौड़ी और 100 फीट गहरी दरार
कोरबा, कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले के सीमांत कोरबी-चोटिया इलाके में संचालित हो रही एसईसीएल की विजय वेस्ट भूमिगत खदान के ऊपरी हिस्से की जमीन एक बार फिर धंस गई है। तीसरी बार हुए इस तरह के घटनाक्रम से क्षेत्रवासियों में दहशत बढ़ गई है। कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत जलके-तनेरा सर्किल में हुए इस घटनाक्रम को लेकर हमारे प्रतिनिधि ने इसका वीडियो साझा करते हुए बताया कि कुछ वर्ष पहले भी जमीन धंसने की घटना हुई थी जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया। तीसरी बार फिर से जमीन धंस जाने के कारण जहां सैकड़ों छोटे-बड़े वृक्ष इसमें समा गये वहीं प्रभावित जंगल क्षेत्र में दरार का दायरा बढ़ते जाने से अनजाने हादसों का खतरा बढ़ गया है। लगभग 3 फीट चौड़ी और 100 फीट गहरी दरार वर्तमान में अनुमानित की गई है। मवेशियों को चराने के लिए इस क्षेत्र में आने वाले चरवाहों के द्वारा भू-धंसान की जानकारी मिलने के उपरांत ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस दरार में गिरकर एक गाय की मौत होने की भी खबर है। हमारे प्रतिनिधि सुशील जायसवाल ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है। उक्त जंगल क्षेत्र में गोंदरिया मोहल्ला है जहां पण्डो जनजाति के कुछ लोग निवासरत हैं। इनके आवास भी इस घटना में प्रभावित होने की अपुष्ट जानकारी मिल रही है। इस संबंध में जब क्षेत्र के रेंजर से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। दूसरी तरफ जंगल की ओर जाने वालों के समक्ष किसी भी वक्त भू-धंसान से जान-माल का खतरा बना हुआ है। इस बात पर चिन्ता और आश्चर्य भी वीडियो बनाने वाले ने जाहिर किया है कि पूर्व में और वर्तमान में भू-धंसान के बाद ऐहतियात के तौर पर कोई सुरक्षा घेरा, बेरिकेटिंग आदि नहीं की गई है और न ही इस संबंध में कोई चेतावनी जारी हुई है। स्थानीय प्रशासन, वन विभाग, एसईसीएल प्रबंधन पर अनदेखी का भी आरोप लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button