कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए मछतरी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि खातों में डलवा दी है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक बचत, आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभार्थी महिलाओं के द्वारा अपने-अपने हिसाब से उपयोग किया जा रहा है। निस्संदेह ₹1000 ही सही, लेकिन यह महिलाओं के लिए काफी उपयोगी रकम है किंतु कुछ महिलाओं के द्वारा इसका दूसरे कार्य में भी उपयोग किया जा रहा है। ऐसे ही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है जिसमें उसने खुद ही बताया की महतारी वंदन योजना के रुपए निकाल कर उसका क्या दुरुपयोग किया है।