0 जिलाधीश ने किया फिजिक्स वाला कोचिंग संस्था का शुभारंभ
कोरबा। पूरे भारत में अपने नीट जेईई एडवांस की कोचिंग से अपना लोहा मनवाने वाले अलख पांडे की कोचिंग संस्था की कोरबा ब्रांच का उद्घाटन राजीव गांधी ऑडिटोरियम, प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में जिलाधीश अजित वसंत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर, सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले, डॉ. प्रिंस जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,तहसीलदार श्रीमती करुणा आहेर, चश्मा घर के संचालक नितिन गुप्ता,पूर्व पार्षद बलराम विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति रही। जिले के विद्यालयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधीश अजीत वसंत के द्वारा छात्रों से चर्चा भी की गई एवं आगामी आयोजित परीक्षाओं के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सवाल भी किया गया। कोरबा में कोचिंग संस्था प्रारम्भ करने की बधाई भी प्रेषित किए। बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर दिल्ली से आये श्री मोहन, श्री सैय्यद भी उपस्थित थे। इनके द्वारा बताया गया कि कोरबा में संस्थान खुलने से आमजनो को समस्या नही होगी। कोरबा जिले में कम से कम खर्च में अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने की मंशा के साथ कोसाबाड़ी चौक में फिजिक्स वाला के नाम से संस्था का उद्घाटन किया गया है। निश्चित ही आने वाले समय में कोरबा के निवासियों को बाहर पढ़ने जाने की समस्या से निजात मिल सकेगी।
इस अवसर पर कोरबा कोचिंग शाखा के को-डायरेक्टर संजय जांगड़े ने कहा कि यह संस्थान नीट,जेई,एडवांस जैसे परीक्षा की तैयारी के लिए हाईटेक टेक्नालाजी के माध्यम एवं उच्च स्तर के शिक्षकों के माध्यम से तैयारी करवाएगा।
कोरबा जिले के साथ-साथ आस-पास जिले के बच्चे जिनको पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यो या दूसरे जिले में जाना पड़ता है या आर्थिक कमजोरी के कारण बाहर जाने में असमर्थ हैं, उन बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इसी उद्देश्य के साथ कोरबा में फिजिक्स वाला संस्थान का उद्घाटन किया गया जिसमें उपस्थित आस पास के विद्यालयों के बच्चों को सम्मानित भी किया गया।