रायपुर/कबीरधाम। रानी दहरा जलप्रपात में डूबने से युवक की मौत हो गई है। रेस्क्यू में 16 घंटे बाद युवक का शव बरामद हो सका। मृतक डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा है। रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 50 फिट से नीचे गिरने से युवक की मौत होना बताया जा रहा है। पानी में 12 फिट गहराई से युवक के शव को गोताखोर की टीम ने ढूंढ निकाला। परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है जिसके बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला युवक तुषार साहू अपने 6 दोस्तो के साथ कबीरधाम (कवर्धा) जिला के बोड़ला थानांतर्गत रानीदहरा जलप्रपात घूमने आया था कि नहाने के दौरान बह गया था।
UPDATE:Dy.CM के भांजे का शव बरामद
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/08/03_08_2021-2_kv_28.jpg)