CHHATTISGARHBilaspurDhamtariDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKankerKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurSaktiSurajpurSurguja

KORBA:कलार समाज ने जीता कटघोरा का दिल

0 कलार व कंवर एक हैं, चौक को लेकर नहीं होगा विवाद, मिलजुल कर निकाल लेंगे समाधान

0 सीएम की घोषणा को लेकर कंवर समाज की नाराजगी के बीच आया बयान

कोरबा। कलचुरी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा है कि भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति आस्था रखने वाले लाखों अनुयायी हैं तो वहीं आजादी की लड़ाई लड़ने वाले कटघोरा की पावन भूमि के वीर सीताराम जी कंवर भी देवतुल्य से कम नहीं हैं।
दोनों समाज मिलकर चौक का नामकरण व मूर्ति स्थापना के मामले में एक बेहतर समाधान निकाल कर कलार व कंवर समाज की एकता की मिसाल पेश करेंगे।

गौरतलब है कि कटघोरा में कलार समाज के द्वारा 8 नवम्बर 2024 को आयोजित प्रान्त स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यकम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। अक्सर सामाजिक कार्यक्रमो में सामाजिक भवन व राशि की मांग की जाती रही है लेकिन कलार समाज ने अपने लिए कुछ न मांगकर कटघोरा को विकास की दिशा में ले जाने की मांग की, जिसका स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल व कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने समर्थन किया और मुख्यमंत्री ने घोषणा कर कटघोरा को सौगात दी।

कलार सामाज की एक मांग, चौक का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर करने को लेकर घोषणा के बाद कंवर समाज से आ रही प्रतिक्रिया पर कलार सामाज के प्रबुद्धजनों ने कहा है कि कलार और कंवर समाज एक है, चौक निर्माण को लेकर दोनों समाज मिलजुल कर कटघोरा के ऐतिहासिक महत्व व सम्मान को बरकरार रखेंगे व इसका हल भी निकाल लेंगे। कलार व कंवर समाज की एकता पूरे कटघोरा ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में दिखेगी।

कटघोरा में 100 बेड हॉस्पिटल की मांग करना व मुख्यमंत्री से घोषणा कराना कलार समाज के बारे में यह बताता है कि वो अपने समाज के साथ-साथ कटघोरा को विकसित देखना चाहता है।

Related Articles

Back to top button