CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह बैंक में डाका, की गई नाकाबन्दी

कर्मियों को बंधक बनाकर ले गए नगदी

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह बैंक में डाका, की गई नाकाबन्द

रायगढ़। रायगढ़ जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह जब स्टाफ जब बैंक खोलकर अंदर पहुंचे ही थे, तभी आधा दर्जन के करीब बदमाश भी अंदर पहुंच गये। बदमाशों ने बैक कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक में रखे कैश को लेेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डकैती की इस वारदात के दौरान बैंक मैनेजर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। वही इस वारदात में 5 करोड़ रूपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये है।
जानकारी के मुताबिक घटना ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक की बतायी जा रही है। यहां आज सुबह करीब 8ः45 बजे के लगभग बैंक स्टाफ पहुंचे थे। बैंक का कामकाज शुरू किया ही जा रहा था, तभी आधा दर्जन के करीब हथियारबंद बदमाश बैक के अंदर घुस गये। बदमाशों ने सभी बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर काउंटर में रखे कैश की लूट कर ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान बैक मैनेजर अभिषेक केडिया द्वारा विरोध करने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बैक से करीब 5 से 7 करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुच गयी है। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर डकैतो को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button