CHHATTISGARHBaloda BazarBalrampurBemetaraBijapurBilaspurDhamtariDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSurajpurSurguja

हाथी की मौत,किसान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

बलरामपुर। बलरामपुर वनमंडल के मुरका गांव में धान के खेत में नर हाथी का शव मिला। घटनास्थल की जांच में पता चला कि इस हाथी की मौत खेत में किसान द्वारा बिछाए गए करंट की चपेट में आने से हुई है। आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बलरामपुर रेंज के कक्ष क्रमांक पी 3492 में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जिसकी निगरानी लगातार वन विभाग की टीम कर रही थी। अचानक रात में करीब 1 बजे हाथी दल से 1 हाथी के बिछड़ने की जानकारी मिली। वन मंडल अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम तत्काल हाथी की तलाश में जुट गई । सुबह करीब 7 बजे हाथी मृत अवस्था मे जंगल के किनारे स्थित धान के खेत मे मिला।
अधिकारियों ने जांच में पाया कि हाई वोल्टेज बिजली लाइन में क्लच वायर से जोड़कर करंट बिछाया गया था, जिसके चपेट में आने से नर हाथी की मारा गया।आरोपी किसान ् रामबक्स पिता बाबूलाल गोड़ निवासी मुरका को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

सीसीएफ सरगुजा माथेश्वरण बी, सीएफ वन्यप्राणी के.आर.बढ़ई, उप निदेशक एलिफ़ेंट रिज़र्व श्रीनिवास तनेटी “डीएफओ अशोक तिवारी बलरामपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सक की टीम द्वारा जंगली हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button