कोरबा, कोरबी-चोटिया। बांगो थाना के अंतर्गत एनएच-130 पर लगातार दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। कटघोरा- चोटिया मार्ग पर सोमवार शाम लगभग 4 बजे एक वृद्ध ग्राम सिरमिना निवासी रामबरन पिता समर साय 60 हादसे का शिकार हो गया। वह हेमंत नामक यात्री बस में सवार होकर अपने रिश्तेदार निवासी ग्राम लमना के मोहल्ला ठिहाईपारा के घर जाने निकला था। वृद्ध यात्री चोरधवा मोड़ के पास जैसे ही हेमन्त बस से नीचे उतरा ही था तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रक का चालक उसे ठोकर मारते हुए चोटिया की ओर भाग निकला। सड़क पर गिरे वृद्ध के सिर में चोट लगी और खुन बहने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल एन एच 130 चोटिया टोल प्लाजा से एम्बुलेंस व्यवस्था कर घायल रामबरन को पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल के लिए रवाना किया गया।