KORBA
आज 1100 कन्याओं का पूजन,भोज कराएगी माता सीता सेवा समिति
0 श्री राम जानकी मंदिर सीतामणी में आयोजन
कोरबा। शारदीय नवरात्रि के महानवमीं पर आज सोमवार को भव्य कन्या भोज का आयोजन माता सीता सेवा समिति के तत्वावधान में सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में किया जाएगा। यहां 1100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ भोजन कराया जाएगा एवं आशीर्वाद लिया जाएगा। आयोजन समिति ने शहर के सभी जनमानस से अपील की है माता स्वरूप कन्याओं को लेकर कन्या भोज में शामिल हों साथ ही जो भी श्रद्धालु कन्या भोज में यथासंभव सहयोग करना चाहते हैं, तो समिति से संपर्क कर सकते हैं।