कोरबा। नगरीय एवं पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। नगर पालिका में अध्यक्ष पद से लेकर वार्ड पार्षद तक के दावेदारों का चर्चा बनी हुई है। और वहीं टिकट की मांग के लिए होड़ मची हुई है।
इसी क्रम में बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 19 से वार्ड पार्षद पद के चुनाव के लिए वार्ड में अभिनय कंवर का नाम सामने आ रहा है। बता दें, युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान के बहुत करीबी हैं, अभिनय कंवर अपनी राजनीतिक पारी युवा कांग्रेस से शुरु किए हैं। पार्टी के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। अभिनय आदिवासी कंवर समाज से आते हैं और समाज के मुख्य भी हैं, जिससे समाज में काफी पकड़ हैं साथ हि वार्ड में सभी समाज से तालमेल अच्छा हैं। अगर कांग्रेस पार्टी से टिकट मिल जाता हैं तो विजयी होना शत् प्रतिशत सम्भव हैं।
अभिनय कंवर नगर एवं वार्ड में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। बतादें, अभिनय कंवर कांग्रेस से टिकट की मांग कर रही हैं, और यदि कांग्रेस पार्टी अभिनय कंवर के कार्यशैली को देखते हुए अगर टिकट देती है। तो वार्ड क्रमांक 19 से वार्ड पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदार होंगे।