CHHATTISGARHKORBARaipurTOP STORY

जय-जय लखन से गूँजी ऊर्जाधानी,लड्डुओं और फलों से तौले गए मंत्री

0 आतिशबाजी से किया गया स्वागत,उमड़ा जनसैलाब
कोरबा। केबिनेट मंत्री बनकर पहली बार गृहजिला पहुंचे लखनलाल देवांगन को ऊर्जाधानी की जनता ने अपने सिर-आंखों पर बिठाया। जिले में प्रवेश करने से लेकर शहर के अंतिम छोर सीतामढ़ी चौक तक लखनलाल देवांगन का स्वागत करने के लिए समर्थक ही नहीं बल्कि नगरजन भी उमड़ पड़े। जय-जय लखन से ऊर्जाधानी दोपहर से रात तक गूंजती रही। वे जगह-जगह लड्डुओं से तौले गए, समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।

प्रथम प्रवास पर पहुंचे मंत्री श्री देवांगन का जगह-जगह समर्थकों द्वारा ढोल-नगाड़ा, आतिशबाजी से स्वागत किया गया। जिले की सीमा में प्रवेश उपरांत पाली में उनका स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा फलों से तौलकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात चैतमा, शिवनगर पाली कटघोरा, छुरी, एनटीपीसी गेट के सामने, दर्री बस स्टैण्ड, निवास क्षेत्र कोहडिय़ा चौक, अप्पू गार्डन के पास, सीएसईबी चौक पर उनका स्वागत हुआ। यहां से श्री देवांगन का काफिला उनके चुनाव कार्यालय पहुंचा जहां जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद टीपी नगर चौक पहुंचे लखनलाल देवांगन का स्वागत किया गया।

ट्रांसपोर्ट नगर चौक में जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत उपरांत यहां से खुली गाड़ी में मंत्री श्री देवांगन सवार हुए और शहर की जनता का आभार जताने के लिए रैली प्रारंभ हुई। आभार रैली नगर भ्रमण करते हुए सीतामणी चौक पहुंची।

इस दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों, समर्थकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। श्री देवांगन के स्वागत में लोगों का रेला उमड़ा रहा। भाजपा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नगरजनों में भी उत्साह देखा गया। श्री देवांगन के काफिले में पूरे समय भाजपा नेता व भाई नरेंद्र देवांगन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, मीडिया प्रभारी मनोज ठाकुर साथ रहे। प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य एवं चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी व जोगेश लाम्बा, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, युवा नेता अमित टमकोरिया, अमित नवरंगलाल भी काफिले में साथ रहे और जगह-जगह इनके नेतृत्व में स्वागत किया गया।
0 टीपी नगर में समर्थकों ने लड्डुओं से तौला

आभार रैली के दौरान कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत पॉम माल के निकट एटीएम के सामने उनके समर्थकों द्वारा किया गया। यहां श्री देवांगन को फूल-मालाओं से लादने के साथ लड्डुओं से तौला गया। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज सहित पुरुषोत्तम चन्द्रा,सुरेन्दर सिंह( सोनू पाजी), नरेन्द्र साहू, चन्द्रनाहू (चन्द्रा) समाज के सचिव मनमोहन चंद्रा, मितेश सिंह, श्याम प्रकाश, संतोष दुबे, धैर्य चन्द्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। स्वागत उपरांत उपस्थित लोगों में मिठाई बांटी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button