जीत:नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के क्षेत्र सक्ती में पालिकाध्यक्ष ने बचा ली अपनी कुर्सी
सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्वाचन क्षेत्र सक्ती में नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। काफी कश्मकश के बीच कांग्रेस की पालिका अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा पाने में सफल रहीं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत की रणनीति यहां काम आई।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के नेता धनंजय नामदेव के साथ श्रीमती रजनी संजय रामचंद, श्रीमती विजय लखन देवांगन, श्रीमती सरला गोविंदा निराला एवं गजेंद्र यादव पार्षदगण ने नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल के कर्तव्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन जिलाधीश नुपुर राशि पन्ना को दिया था। जिस पर कलेक्टर ने समुचित कार्यवाही की। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में भाजपा चूक गयी और नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल बच गईं। समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।